हज़रत फरीदुद्दीन अत्तार के हालात - Hazrat Fariduddin Attar Ka Bayan

 

Hazrat Fariduddin Attar Ke Halat
Hazrat Fariduddin Attar Ke Halat

Hazrat Fariduddin Attar Ka Bayan



नाम ओ नसब और विलादत

  मोहम्मद बिन अबी बकर इब्राहीम, कुनीत अबू हामिद या अबू तालिब, लक़ब फरीदुद्दिन, तखल्लुस अत्तार है। मशहूर तरीन नाम फरीदुद्दीन अत्तार। आप नीशापुर 513 हिजरी को पैदा हुए और 627 हिजरी को वहीं वफात पाई। सबब - एक तातारी सिपाही के हाथ जामे शहादत नोश फरमाया।

इब्तिदाई हालात

  इब्तिदा में एक बड़े दवा खाना के मालिक थे, एक रोज़ अपने कारोबार में मशरूफ थे कि एक फाकीर ने आकर सदा लगाई और जब देखा कि कुछ असर नहीं होता तो बोला " ऐसे धंधे में लगे हुए हो तो जान कैसे दोगे ? " ये झुंझलाकर बोले " जैसे तुम दोगे " फ़कीर ने कहा भला मेरी तरह क्या दोगे ? ये कहा और सर के नींचे कश्कोल रख कर लेट गया। ज़बान से का " इलाहा इल्लल्लाह " कहा और रूह परवाज़ कर गई, शेख के क़ल्ब पर इस का ऐसा असर हुआ कि खड़े खड़े दवा खाना लूटा दिया और उसी वक़्त दर्वेशी इख्तियार कर ली।

  शेख रुकनुद्दीन अस्काफ की खिदमत में कई साल बसर किए आख़िरकार शेख़ मुजद्दिदीन बग़दादी के हाथ पर बैअत की और आगे चल कर सुलूको मआरिफ़ के वोह मरातिब तैं किए कि खुद मुरशिद के बाईसे फख्र हुए।

कोई टिप्पणी नहीं for "हज़रत फरीदुद्दीन अत्तार के हालात - Hazrat Fariduddin Attar Ka Bayan"